मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बच्चों की उच्च शिक्षा और विवाह जैसे बड़े खर्चों की चिंता स्वाभाविक है। ऐसे में यदि कोई विश्वसनीय योजना इन आवश्यकताओं की पूर्ति में मददगार साबित हो, तो यह बड़ी राहत बन सकती है। देश की अग्रणी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसा ही विकल्प प्रस्तुत करती है — न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान।
हर दिन ₹150 बचाइए, पाएं ₹19 लाख तक का फंड
यदि इस योजना की शुरुआत बच्चे के जन्म के साथ की जाए और रोज़ाना ₹150 के हिसाब से निवेश किया जाए, तो महीने में लगभग ₹4500 और साल भर में करीब ₹55,000 का निवेश होगा। यह सिलसिला यदि 25 वर्षों तक जारी रखा जाए, तो कुल जमा राशि लगभग ₹14 लाख तक पहुंच सकती है। योजना की परिपक्वता पर मिलने वाले बोनस और अन्य लाभों के साथ यह राशि करीब ₹19 लाख तक हो सकती है, जो शिक्षा या विवाह जैसे खर्चों में उपयोगी हो सकती है।
प्रीमियम भुगतान का लचीला विकल्प
इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक विकल्प उपलब्ध हैं। इससे परिवार अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार भुगतान की विधि चुन सकता है।
मनी बैक की सुविधा भी उपलब्ध
यह योजना बच्चे की उम्र के अलग-अलग चरणों पर मनी बैक लाभ भी प्रदान करती है। जब बच्चा 18, 20, 22 और 25 वर्ष का होता है, तब बीमा राशि का 20-20 प्रतिशत क्रमशः तीन चरणों में लौटाया जाता है, जबकि 25 वर्ष की उम्र में शेष 40% राशि के साथ बोनस का भुगतान किया जाता है।
बीमा राशि और सुरक्षा लाभ
इस योजना में न्यूनतम सम एश्योर्ड ₹1 लाख तय की गई है, जबकि अधिकतम सीमा निवेशक की आर्थिक क्षमता पर निर्भर है। पॉलिसी की कुल अवधि 25 वर्ष होती है। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु योजना की अवधि समाप्त होने से पहले हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम कुल प्रीमियम का 105% अथवा बीमा राशि और बोनस में से जो अधिक हो, वह राशि प्रदान की जाती है।
क्या मिलती है लोन की सुविधा?
पॉलिसी जारी होने के दो वर्ष बाद, कुछ शर्तों के तहत इस योजना पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। यह लोन बच्चों की शिक्षा, शादी या अन्य आवश्यक जरूरतों के लिए लिया जा सकता है, जिससे बिना पॉलिसी समाप्त किए तात्कालिक आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकती है।