गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा स्थित सेक्टर-12 में एक युवक की संदिग्ध हालात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी ज़ोन-1 यमुना प्रसाद के अनुसार, बुधवार को प्रदीप कश्यप नाम के व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि सेक्टर-12 के डब्ल्यू-ब्लॉक स्थित उनके मकान के एक कमरे में किसी व्यक्ति को गोली मारी गई है।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान सिकंदराबाद निवासी ओमपाल भाटी के रूप में हुई है। हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
कमरा किराए पर लेने के बहाने आए थे युवक
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि 10 जून को पवन नामक एक युवक अपने साथी के साथ किराये के मकान की तलाश में उनके पास आया था। कमरा पसंद आने पर दोनों ने कुछ राशि अग्रिम दी और सफाई शुरू कर दी। दोपहर में दोनों ने ओमपाल को मिलने के लिए बुलाया। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनकर जब मकान मालिक कमरे में पहुंचे तो ओमपाल घायल अवस्था में पड़ा था।
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
स्कूटी छोड़कर भागे आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद पवन और उसका साथी अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।