पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर वाहन जांच अभियान के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला सिपाही की मौत हो गई, जबकि एक दरोगा और एएसआई की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पटना एसएसपी अवकाश कुमार आस-पास के थानों की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने महिला सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, एसकेपुरी थाना की पुलिस टीम अटल पथ पर नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। उसी दौरान एक स्कॉर्पियो के चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
पटना एसएसपी ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज एक ही अस्पताल में जारी है। मृत महिला सिपाही की पहचान नालंदा निवासी कोमल कुमारी के रूप में हुई है।