भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में आगामी दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के तहत धारवाड़ जिले की उपायुक्त दिव्या प्रभु ने गुरुवार को जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, पीयू और डिग्री कॉलेजों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की है।
मौसम विभाग ने 17 जून तक राज्य के अधिकांश जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। विशेषकर हुबली क्षेत्र में गुरुवार सुबह से मूसलधार बारिश हुई, जिससे हनाशी गांव सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
रेड अलर्ट और तेज हवाओं की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 17 जून तक भारी वर्षा की संभावना है, जबकि दक्षिणी आंतरिक जिलों में 14 जून तक अधिक बारिश का अनुमान है। तटीय क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे और उत्तरी क्षेत्रों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो बारिश के साथ स्थिति को और गंभीर बना सकती हैं।
किन जिलों में होगी तेज बारिश?
कोप्पल, हावेरी, बागलकोट, विजयपुरा, कलबुर्गी और रायचूर में कुछ स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, बीदर और यादगीर में मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। शिवमोगा, चिकमंगलूर और कोडागु जिलों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है।
बाढ़ और जलभराव से जनजीवन प्रभावित
नवलगुंड तालुक के यमनूर गांव में तेज बारिश के कारण तुपरी झील के उफान पर आने से एक परिवार अपने फार्महाउस में फंस गया है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है।
गडग जिले के रोन तालुक में बेन्ने हल्ला नदी के उफान पर आने से रोन-नारगुंड-यावगल मार्ग को बंद करना पड़ा है। इससे स्थानीय यात्रियों और किसानों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं।
इसके अलावा हुबली के अंबिका नगर उंकल क्षेत्र में बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ गिरने की घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद पानी भर गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।