नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने करोड़ों सदस्यों के लिए एक बड़ी सुविधा लेकर आ रहा है। जून 2025 में EPFO का अपग्रेडेड डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च होने जा रहा है, जिसके तहत अब सदस्य अपने पीएफ खाते से एटीएम या यूपीआई के जरिए सीधे धनराशि निकाल सकेंगे।
यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म पूरी तरह यूजर-फ्रेंडली और कागज़ी कार्यवाही से मुक्त होगा। अब तक पीएफ निकासी के लिए लंबी प्रक्रिया, फॉर्म भरने और दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती थी, लेकिन EPFO 3.0 के आने के बाद यह सब कुछ बेहद आसान हो जाएगा।
ATM से निकासी की प्रक्रिया
नए सिस्टम में पीएफ सदस्य अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), आधार और बैंक खाते को लिंक करके एक विशेष कार्ड के ज़रिए किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। आरंभिक चरण में कुल राशि का 50% तक निकासी की अनुमति दी जाएगी। इस सुविधा के लिए 30 जून तक लिंकिंग की अंतिम तिथि तय की गई है।
बैलेंस जांच और ट्रांसफर की सुविधा
इस कार्ड के माध्यम से न केवल निकासी, बल्कि पीएफ खाते की शेष राशि की जांच और अन्य बैंक खाते में फंड ट्रांसफर की सुविधा भी दी जाएगी।
UPI से भी संभव होगी निकासी
EPFO 3.0 में UPI इंटीग्रेशन की सुविधा भी दी जा सकती है। इससे उपयोगकर्ता अपने PF खाते से राशि को UPI प्लेटफॉर्म्स जैसे GPay, PhonePe आदि के ज़रिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए UAN को संबंधित UPI ऐप से लिंक करना होगा।
ऑटो-क्लेम सेटलमेंट: बिना देरी मिलेगा पैसा
इस प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात है ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा। इसके तहत ऑनलाइन क्लेम डालते ही प्रक्रिया स्वतः पूर्ण हो जाएगी और बिना किसी मैन्युअल हस्तक्षेप के पैसा सीधे खाते में आ जाएगा।
किसे मिलेगा लाभ?
इस सुविधा का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका पीएफ खाता EPFO के साथ पंजीकृत है और जिनके वेतन से नियमित PF कटता है।
विशेषज्ञों की राय
वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव नौकरीपेशा वर्ग के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, विशेषकर आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निकासी की जरूरत होने पर। हालांकि, विशेषज्ञ यह भी सलाह देते हैं कि पीएफ एक दीर्घकालिक निवेश है, इसलिए इसका उपयोग सोच-समझकर किया जाना चाहिए।
सरकार के इस कदम को डिजिटल इंडिया और नागरिकों को सुविधाजनक जीवन देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।