बठिंडा (पंजाब)। आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी एक कार से महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई है। जिस कार में शव मिला, वह उसी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कंचन सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं और कई बार आपत्तिजनक सामग्री को लेकर विवादों में भी रही थीं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार, कंचन को कुछ माह पूर्व एक आतंकी संगठन से धमकी भी मिली थी। आतंकी अर्श डल्ला द्वारा भेजे गए एक ऑडियो क्लिप में उन्हें आपत्तिजनक कंटेंट बनाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस ऑडियो में अर्श डल्ला ने कहा था कि इस तरह की गतिविधियों से युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है।
कार से उठ रही थी बदबू, हत्या की आशंका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध कार मंगलवार से घटनास्थल पर खड़ी थी, और उसमें से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि हत्या कहीं और की गई हो और शव को कार सहित यहां छोड़ा गया हो। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।