शामली: प्रेम विवाह पर युवक से मारपीट, गांव छोड़ने की धमकी, दो गिरफ्तार

शामली। चौसाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में प्रेम विवाह करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई और उसे गांव से बाहर जाने की धमकी दी गई। युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।

लक्ष्मीपुरा निवासी सोना ने चौसाना चौकी पर दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे राजबीर ने बझेड़ी गांव की एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। इसको लेकर गांव में विरोध हुआ और मंगलवार रात पूर्व प्रधान स्वराज के घर पर पंचायत हुई। राजबीर ने पंचायत में शामिल होने से इनकार कर दिया।

आरोप है कि इसके बाद जनेश्वर नामक युवक जबरन राजबीर को पंचायत में ले गया, जहां उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की गई और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गांव छोड़ने को कहा गया।

पीड़िता का कहना है कि अगली सुबह जब वह खेत में काम कर रही थी, तब गांव के सलेंद्र, पप्पू और जनेश्वर ने उसे अपशब्द कहे और गांव छोड़ने की धमकी दी। महिला ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक रूप से उसे अपमानित किया गया और उसे व उसके परिवार को जान-माल का खतरा है। उसने सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों जनेश्वर और पप्पू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

राजबीर के परिवार का कहना है कि युवक और युवती घटना के बाद से गांव में नहीं हैं और वे फिलहाल कहां हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

आर्य समाज मंदिर में की थी शादी

जानकारी के अनुसार, राजबीर ने सात जून को युवती को उसके रिश्तेदार के घर से साथ ले लिया था। दोनों को बाद में करनाल जिले के कुंजपुरा से लाया गया। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने 21 जनवरी 2025 को गाजियाबाद स्थित आर्य समाज वैदिक विवाह ट्रस्ट में विवाह किया था। युवती ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह राजबीर के साथ रहना चाहती है। दोनों बालिग होने के कारण पुलिस ने उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी।

पूर्व प्रधान स्वराज सैनी का कहना है कि गांव में केवल समझाने का प्रयास किया गया था, मारपीट और धमकी के आरोप निराधार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here