उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई इलाके बीते कई दिनों से तेज लू की चपेट में हैं। बृहस्पतिवार को झांसी, आगरा जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर जैसे जिलों में भी लोगों को तेज गर्म हवा और धूप से जूझना पड़ा।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा समेत 11 जिलों में लू के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 14 जिलों में येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 14 जून तक इस भीषण गर्मी और लू से राहत मिलना मुश्किल है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 14 जून तक हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। उसके बाद 15 जून से पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी जिलों की सूची:
गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी एवं आसपास के क्षेत्र।
लू के लिए येलो अलर्ट जारी जिलों की सूची:
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और आस-पास के इलाके।
मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा की संभावना:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है।