अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में हरियाणा के गांव रामसरन माजरा की मूल निवासी अंजू शर्मा की दुखद मृत्यु हो गई। अंजू शर्मा वडोदरा (गुजरात) में निवास करती थीं और अपनी बेटी निम्मी शर्मा से मिलने के लिए लंदन जा रही थीं। लेकिन यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित हुई।
हादसे की सूचना बेटी ने दी मामा को
दुर्घटना की जानकारी सबसे पहले अंजू की बेटी निम्मी शर्मा को मिली, जो लंदन में रहती हैं। उन्हें ज्ञात था कि उनकी मां उसी दिन लंदन आने वाली थीं। जैसे ही हादसे की खबर आई, उन्होंने तुरंत अपने मामा और अंजू के भाई, अभिनेता मिलन शर्मा को इसकी सूचना दी। मिलन शर्मा हिंदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय करते हैं और वडोदरा में ही रहते हैं।
कुछ दिन पहले ही लौटकर गई थीं वडोदरा
परिवार के अनुसार, अंजू शर्मा मई के अंतिम सप्ताह में अपने मायके, रामसरन माजरा गांव, हरियाणा आई थीं और 25 मई को वडोदरा लौट गई थीं। उनके चचेरे भाई वैभव शर्मा ने बताया कि अंजू ने तभी बताया था कि वह 12 जून को लंदन की उड़ान से बेटी से मिलने जा रही हैं। उसी दिन दोपहर में भाई मिलन उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने गए थे। कुछ घंटे बाद ही विमान दुर्घटना की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। मिलन एयरपोर्ट लौटे लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें घटनास्थल के पास नहीं जाने दिया गया।
35 वर्ष पहले हुई थी शादी, चार साल पहले पति का निधन
परिजनों ने बताया कि अंजू शर्मा आठ बहनों में सबसे बड़ी थीं और उनका एकमात्र भाई मिलन है। वर्ष 1990 में उनकी शादी पंजाब के राजपुरा के समीप गन्नौर के उलाना गांव के निवासी पवन शर्मा से हुई थी, जो नौकरी के चलते वडोदरा में बस गए थे। पवन शर्मा का चार वर्ष पूर्व निधन हो गया था।
अंजू शर्मा की दो बेटियां हैं—हनी शर्मा और निम्मी शर्मा। हनी की शादी वडोदरा में ही हुई है, जबकि निम्मी अब लंदन में रहती हैं। अंजू अपनी बेटी निम्मी से मिलने की इच्छा लेकर यात्रा पर निकली थीं, जो दुर्भाग्यवश पूरी नहीं हो सकी।