ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब जीटी रोड स्थित कोट पुल के पास गंग नहर में नहाने के दौरान दो किशोर डूब गए। हादसे के वक्त किशोर अपने परिजनों के साथ नहाने आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई और तलाश अभियान शुरू कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, कोट गांव निवासी 16 वर्षीय सौरभ और 13 वर्षीय कमल, अपने परिजनों के साथ ऑटो से गंग नहर पर पहुंचे थे। वहां महिलाएं और बच्चे नहाने के लिए नहर में उतरे थे। नहाने के दौरान दोनों किशोर अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। काफी देर तक ऊपर न आने पर महिलाओं ने उन्हें आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते कोट गांव में खबर फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की टीम बुलवाई। ग्रामीणों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान लगातार जारी है।