मिर्जापुर: रील बनाते वक्त चली गोली, महिला गंभीर रूप से घायल, बीएचयू रेफर

मिर्जापुर जनपद के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रसाद का पुरा, अनगढ़ रोड स्थित एक घर में बुधवार देर रात एक महिला को रील बनाते समय गोली लग गई। घटना में घायल महिला को तत्काल मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच में गोली कंधे में फंसी पाई गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया।

घटना को लेकर गुरुवार को उस समय हलचल मच गई जब अस्पताल से जारी किया गया पुलिस मेमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शुरू में पुलिस इस घटना से अनजान बनी रही, लेकिन बाद में पुष्टि करते हुए कहा गया कि मामला संज्ञान में है।

इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि घायल महिला को उसके पिता सतीश चंद और परिजन अस्पताल लेकर आए थे। परिजनों का कहना था कि यह हादसा गलती से हुआ और महिला ने खुद को गोली मार ली। वहीं एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि रील बनाते समय असावधानीवश गोली चल गई।

पुलिस के अनुसार, घटना स्थल पर जांच के लिए टीम भेजी गई लेकिन उस समय घर में कोई नहीं मिला। घायल महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज बीएचयू में जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here