अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा, 10 देशों के राजदूत होंगे शामिल

21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे मंगलवार को गैरसैंण पहुंचे। उन्होंने विधानसभा परिसर, भराड़ीसैंण में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 देशों के राजदूत भाग लेंगे। इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों और स्वास्थ्य संस्थानों को आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर सचिव ने अधिकारियों को कार्यक्रम की समुचित तैयारी हेतु योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति, योग सामग्री की उपलब्धता और प्रचार-प्रसार की योजना पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी व्यवस्थाएं 19 जून तक पूर्ण कर ली जानी चाहिए।

बरसात की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर, उच्च गुणवत्ता वाला साउंड सिस्टम और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी गतिविधियां निर्धारित समय और उत्तम स्तर पर संपन्न हों।

उन्होंने कहा कि योग दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी पहल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here