हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक आईएएस अधिकारी सहित पांच एचएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए छह नव नियुक्त एचएएस अधिकारियों को विभिन्न विकास खंडों में बीडीओ के रूप में तैनाती दी है। इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा गुरुवार को अधिसूचना जारी की गई।
आईएएस अधिकारी गुरसिमर सिंह को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर मंडी बनाया गया है। पहले उन्हें एसडीएम ज्वाली के पद पर स्थानांतरित किया गया था। वहीं एचएएस अधिकारी अपराजिता चंदेल, जो वर्तमान में एसी टू डीसी हमीरपुर के पद पर कार्यरत थीं, को एसडीएम सलूणी, जिला चंबा नियुक्त किया गया है। मौजूदा एडीसी मंडी रोहित राठौर को नगर निगम मंडी का आयुक्त बनाया गया है और उनके पास से अन्य अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ वापस ले ली गई हैं।
एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह को अब एसडीएम आनी के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि कांगड़ा जिले में आरटीओ उड़नदस्ता के पद पर कार्यरत नरेंद्र सिंह को एसडीएम ज्वाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नव नियुक्त एचएएस अधिकारियों को निम्नलिखित विकास खंडों में बीडीओ के रूप में तैनात किया गया है: हिमानी – छौहारा (शिमला), अनुभव तंवर – चंबा, कार्तिकेय डोगरा – ननखड़ी, करणवीर सिंह – कुपवी, नेहा नेगी – संगड़ाह और योगेश कुमार – पांगी।
इसके अलावा, राज्य चयन आयोग हमीरपुर के उप सचिव राजीव ठाकुर को एसी टू डीसी हमीरपुर नियुक्त किया गया है। उन्हें तहसीलदार गोहर और एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।