अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अभिनेता विक्रांत मैसी के करीबी और पारिवारिक मित्र क्लाइव कुंदर की भी दुखद मृत्यु हो गई। क्लाइव उस विमान में फर्स्ट ऑफिसर के पद पर तैनात थे। इस जानकारी को खुद विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर सार्वजनिक किया। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा शोक जताया।
इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका दुख
विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अहमदाबाद में हुए इस हृदय विदारक हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके लिए मेरा दिल टूट गया है। यह जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे अंकल क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव को खो दिया। क्लाइव उस विमान के फर्स्ट ऑफिसर थे। ईश्वर सभी प्रभावित परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे।”
रिश्ते को लेकर हुई गलतफहमी, विक्रांत ने दी सफाई
इस पोस्ट के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में क्लाइव कुंदर को विक्रांत का चचेरा भाई बताया गया, क्योंकि उन्होंने अपने ‘अंकल’ के बेटे का ज़िक्र किया था। हालांकि, विक्रांत ने जल्द ही एक और स्टोरी साझा कर स्पष्ट किया कि क्लाइव उनके रिश्तेदार नहीं, बल्कि फैमिली फ्रेंड थे। उन्होंने अनुरोध किया कि इस गलत जानकारी को और न फैलाया जाए।
क्लाइव कुंदर थे को-पायलट
इस फ्लाइट की कमान कैप्टन सुमित के हाथ में थी और क्लाइव कुंदर बतौर को-पायलट उन्हें असिस्ट कर रहे थे। उन्हें 1100 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव था।
सेलेब्स ने जताया शोक
इस दुर्घटना को लेकर फिल्म जगत में भी शोक की लहर है। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, करीना कपूर और सोनू सूद समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।