गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में अयोध्या निवासी और मेडिकल छात्र अक्षत जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अक्षत बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद में एमबीबीएस के पहले वर्ष के छात्र हैं। दुर्घटना के समय वे अपने सहपाठियों के साथ कॉलेज के मेस में दोपहर का भोजन कर रहे थे, जब एयर इंडिया का विमान भवन से टकरा गया।
टक्कर की चपेट में आने से अक्षत के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। वह अयोध्या के देवकाली क्षेत्र के भीखापुर मोहल्ले के निवासी हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके पिता राजेश जायसवाल और परिवार के अन्य सदस्य अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्षत एक मेधावी छात्र हैं और पूरे परिवार का सपना था कि वह डॉक्टर बनें। घटना से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।