इस्राइली हमलों के बीच ट्रंप की चेतावनी: ईरान ने नहीं मानी बात तो होंगे और भीषण हमले

ईरान पर इजरायल द्वारा किए गए तीव्र ड्रोन हमलों से भारी तबाही की खबर सामने आई है। अब तक इजरायली वायुसेना द्वारा ईरानी क्षेत्रों पर पांच बार हमला किया जा चुका है। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौते की पुरजोर अपील की है।

ट्रंप की चेतावनी: अगला हमला और भी घातक होगा
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि यदि ईरान ने अब भी परमाणु समझौते की ओर कदम नहीं बढ़ाया, तो आगामी हमले पहले से भी अधिक क्रूर और विनाशकारी होंगे। उन्होंने कहा कि स्थिति को अभी भी नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन समय कम है।

‘ईरान के पास अब भी मौका है’ – ट्रंप
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “मैंने ईरान को कई अवसर दिए थे कि वह अमेरिका के साथ समझौता करे। उन्हें स्पष्ट रूप से चेताया गया, लेकिन वे समझौते तक नहीं पहुंच सके। बहुत कुछ नष्ट हो चुका है और कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन इस हिंसा को समाप्त करने का अब भी अवसर है।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि ईरान समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ, तो वह सब कुछ खो सकता है जिसे कभी ईरानी साम्राज्य कहा जाता था।

इजरायल के पास अत्याधुनिक अमेरिकी हथियार – ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिका ने अब तक के सबसे घातक सैन्य उपकरण बनाए हैं और इजरायल के पास इनका विशाल भंडार है। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना इन हथियारों का इस्तेमाल करना जानती है और भविष्य में उन्हें और अधिक सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ईरानी चरमपंथी हिम्मत दिखाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे अब मारे जा चुके हैं – और हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here