उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी और लू के प्रभाव को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों की ग्रीष्मावकाश की अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब छात्रों के लिए विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे। पहले यह अवकाश 20 मई से 15 जून तक निर्धारित था और 16 जून से कक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन मौजूदा मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान मौसम स्थितियों के मद्देनज़र 30 जून तक छात्रों की कक्षाएं स्थगित रहेंगी। विद्यालयों में नियमित शिक्षण कार्य अब 1 जुलाई से शुरू होगा।
हालांकि, 16 जून से विद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस अवधि में वे शैक्षणिक, प्रशासनिक तथा अन्य आवश्यक कार्यों का संचालन करेंगे।
इसके अतिरिक्त, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रबंधन समिति अपने विवेक से छुट्टियों को लेकर निर्णय लेने के लिए अधिकृत है।