अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वालों में पटना की मनीषा थापा भी शामिल थीं। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन तत्काल अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। मनीषा का परिवार राजधानी पटना के जगदेव पथ क्षेत्र में बीएसएपी ग्राउंड के निकट श्यामा अपार्टमेंट के पास रहता है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, मनीषा की मूल जड़ें नेपाल के विराटनगर से जुड़ी थीं, लेकिन उनका जन्म और परवरिश पटना में ही हुई। उनके पिता राजू थापा वर्तमान में बिहार पुलिस में बेगूसराय में पदस्थ हैं। वहीं, उनके चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं।
मनीषा ने पटना के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। शुरुआत में उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस में सेवाएं दीं और बाद में एयर इंडिया में एयर होस्टेस के रूप में कार्यरत थीं। उनकी मां लक्ष्मी थापा गृहिणी हैं और छोटे भाई अमित थापा उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
हादसे की खबर से न केवल परिवार बल्कि आस-पड़ोस में भी शोक की लहर दौड़ गई है। आसपास के लोग मनीषा को मिलनसार और प्रेरणादायक व्यक्तित्व वाली युवती के रूप में याद कर रहे हैं।