लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र का एक युवक उस समय चर्चा में आ गया जब वह “खालिस्तान जिंदाबाद” लिखी टी-शर्ट पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमता नजर आया। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। वायरल फोटो में युवक शाहजहांपुर में बाइक पर सवार दिख रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें युवक की पहचान खीरी जिले के निवासी के रूप में हुई।
जांच में सामने आया कि युवक का नाम गवेंद्र सिंह गिल है और वह नीमगांव के गोविंद नगर का रहने वाला है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ में गवेंद्र ने बताया कि उसकी बहन पंजाब में रहती है और वहीं से उसे कुछ कपड़े भेजे गए थे। उन्हीं कपड़ों में यह टी-शर्ट भी शामिल थी। उसका दावा है कि पंजाब में मंदिरों के आसपास इस तरह की टी-शर्ट आम तौर पर बिक रही हैं, इसलिए उसने बिना सोच-विचार के वह पहन ली।
खास बात यह रही कि जब युवक को हिरासत में लिया गया, उस वक्त भी उसने वही टी-शर्ट पहनी हुई थी। पुलिस ने उसे टी-शर्ट उतरवा कर पूछताछ शुरू कर दी है।
वहीं, मोटर साइकिल की पहचान के जरिए पुलिस ने युवक की लोकेशन का पता लगाया। बाइक पर दर्ज नंबर से पुष्टि हुई कि वह बेहजम चौकी क्षेत्र का निवासी है, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर थाने लाया।
अपराध निरीक्षक हरिप्रकाश यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक से गहन पूछताछ की जा रही है और टी-शर्ट के स्रोत तथा उद्देश्य की जांच की जा रही है।