फरीदाबाद। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की फरीदाबाद शाखा द्वारा सेक्टर-16 स्थित आरएसईटीआई भवन में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरएसईटीआई समूह के करीब 50 सदस्य शामिल हुए। समारोह में हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। केनरा बैंक आरएसईटीआई के प्रमुख पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्टैंडर्ड प्रमोशन ऑफिसर गौरव कुमार ने एजेंडा प्रस्तुत किया। इसके पश्चात बीआईएस के डिप्टी डायरेक्टर बी. रोहित रेड्डी ने प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली, हॉलमार्किंग, अनिवार्य उत्पाद प्रमाणन, गुणवत्ता मानकों और ‘बीआईएस केयर’ मोबाइल ऐप के महत्व से अवगत कराया।
BIS केयर ऐप का लाइव डेमो और जागरूकता
कार्यक्रम में गौरव कुमार द्वारा ‘बीआईएस केयर’ ऐप का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। सभी प्रतिभागियों को ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग समझाया गया। उपभोक्ताओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए हॉलमार्किंग, गैस सिलेंडर, अग्निशामक यंत्र, रसोई गैस स्टोव और एयर कंडीशनर जैसे कई उत्पादों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।
सीमा त्रिखा ने की BIS की पहल की सराहना
कार्यक्रम के समापन पर सीमा त्रिखा ने बीआईएस द्वारा उपभोक्ता हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सुझाव दिया कि इस तरह के जागरूकता शिविर अधिक संख्या में आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग गुणवत्ता मानकों के प्रति सजग हो सकें।