नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा का परिणाम आज, 14 जून को कभी भी घोषित किया जा सकता है। परीक्षा 4 मई को देशभर में आयोजित की गई थी, जिसमें 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
एनटीए ने 3 जून को परीक्षा की OMR शीट और प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जिस पर अभ्यर्थियों को 5 जून तक आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया था। संभावना है कि सभी आपत्तियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है और इन्हीं के आधार पर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट तैयार किया गया है।
14 जून तक रिजल्ट जारी होने की संभावना
NEET UG 2025 के आधिकारिक नोटिफिकेशन में पहले से यह स्पष्ट किया गया था कि परिणाम 14 जून तक घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड, मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ चेक कर सकेंगे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
- आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर NEET UG 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा, स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें
प्रेस नोट में होंगे टॉपर्स के नाम और आंकड़े
रिजल्ट के साथ NTA एक प्रेस रिलीज भी जारी करेगा, जिसमें पास होने वाले छात्रों की संख्या, कैटेगरी के अनुसार प्रदर्शन और टॉप रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की जानकारी शामिल होगी। ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल करने वाले अभ्यर्थी का नाम और स्कोर भी साझा किया जाएगा।
टाई ब्रेकिंग के ये हैं नियम
अगर दो या अधिक छात्रों के अंक समान आते हैं, तो NTA तय मानदंडों के आधार पर रैंक निर्धारित करेगा:
- बायोलॉजी में ज्यादा अंक पाने वाले को प्राथमिकता
- अंक समान होने पर केमिस्ट्री में स्कोर देखा जाएगा
- इसके बाद फिजिक्स में नंबर देखा जाएगा
- फिर कम गलत उत्तर देने वाले को वरीयता
- अंततः, अधिक आयु वाला अभ्यर्थी रैंक में ऊपर रहेगा
पिछले साल का टॉपर कौन था?
NEET UG 2024 में रूपायन मंडल ने 720 में से पूरे 720 अंक हासिल कर टॉप रैंक हासिल की थी। 18 वर्षीय रूपायन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से हैं। उन्होंने 9वीं कक्षा से NEET की तैयारी शुरू की थी और ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह की कोचिंग का सहारा लिया। उनके पिता फिजिक्स शिक्षक हैं, जिससे उन्हें विषय समझने में विशेष मदद मिली।