अहमदाबाद विमान हादसा: छात्रों के परिजनों को भी मुआवजा

टाटा समूह ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों और जमीन पर मौजूद पीड़ितों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। शनिवार को टाटा ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह मुआवजा उन 33 लोगों को भी मिलेगा, जिनकी मौत हादसे के समय जमीन पर हुई थी, जिनमें 20 छात्र शामिल हैं।

अब तक 274 मौतों की पुष्टि
शनिवार तक इस दुर्घटना में 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में विमान में सवार यात्री, चालक दल के सदस्य और आसपास मौजूद लोग शामिल हैं।

टाटा संस के चेयरमैन ने जताया दुख
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें टाटा समूह की ओर से एक-एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही घायलों के इलाज की जिम्मेदारी भी उठाने की बात कही गई।

शुरुआत में यह स्पष्ट नहीं था कि मुआवजा केवल विमान में सवार लोगों को मिलेगा या जमीन पर हताहत हुए लोगों को भी। इस पर स्पष्टीकरण देते हुए समूह के अधिकारी ने बताया कि मुआवजा सभी प्रभावितों को दिया जाएगा, चाहे वे विमान में थे या जमीन पर।

क्या और भी मदद देगा टाटा समूह?
जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या आर्थिक मदद के अलावा मृतकों के परिवारों को रोजगार या अन्य किसी प्रकार की सहायता भी दी जाएगी, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। समूह वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहा है और जांच प्रक्रिया जारी है।

बीमा कंपनियों से भी मिल सकता है मुआवजा
टाटा समूह की मदद के अतिरिक्त, मृत यात्रियों के परिजनों को विमान बीमा के तहत लगभग 1.5 करोड़ रुपये की राशि भी मिल सकती है।

हादसे की जांच जारी
विमान हादसे के कारणों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव करेंगे और यह आगामी तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here