प्रयागराज जनपद के हंडिया कोतवाली अंतर्गत सैदाबाद क्षेत्र में शनिवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सिरसा मोड़ के पास दोपहर के समय बालू खाली कर रहा एक डंपर अचानक असंतुलित होकर पास से गुजर रहे टेंपो पर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर जब हाइड्रोलिक सिस्टम से बालू गिरा रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह टेंपो पर जा गिरा। हादसे के वक्त टेंपो में कुल आठ लोग सवार थे।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से डंपर को हटाकर टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेंपो में सवार दो व्यक्ति हादसे में बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।