ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के समीप चलती कार में खतरनाक स्टंट कर रहे राजस्थान के पांच युवकों को देवप्रयाग पुलिस ने शुक्रवार रात हिरासत में लिया। ये युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा करतब कर रहे थे, जिससे न सिर्फ उनकी जान खतरे में थी, बल्कि सड़क पर अन्य यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही थी।
पुलिस के अनुसार, युवक चपता की ओर जा रहे थे। पकड़े गए युवकों की पहचान नितिन, प्रकाश, हिमांशु, बजरंग और भजनलाल (सभी राजस्थान निवासी) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को रोका गया और सभी युवकों के विरुद्ध सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने एवं खतरनाक ड्राइविंग के तहत कानूनी कार्यवाही की गई।
पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के स्टंट न सिर्फ गैरकानूनी हैं, बल्कि जानलेवा भी हो सकते हैं, और ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा।