लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुड्डी में शनिवार को एक बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुड्डी पंचायत के करलोन गांव की तनु (28), पत्नी विवेक, बोलेरो वाहन चला रही थीं। गाड़ी में उनके साथ मुस्कान (18) पुत्री सरवन, काजल (19) पुत्री जोगिंदर निवासी कोलंग और मीना देवी (36) पत्नी सरवन सवार थीं। मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन महिलाओं को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बैजनाथ रेफर कर दिया गया।
बैजनाथ में इलाज के दौरान मीना देवी (36) की मृत्यु हो गई। लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल काजल के बयान दर्ज किए। पुलिस ने पुष्टि की कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।