अहमदाबाद। एयर इंडिया ने बीते गुरुवार को हुए विमान हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे की बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी, जबकि घायलों को 25 लाख रुपये की अंतरिम राहत दी जाएगी। यह हादसा उस समय हुआ जब एआई171 फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर जा गिरी।
टाटा समूह ने जताया दुख, सहायता का ऐलान
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि टाटा समूह मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता देगा और घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेगा। इसके साथ ही बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के पुनर्निर्माण में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
अमेरिकी एजेंसी करेगी जांच में सहयोग
इस भीषण विमान दुर्घटना की जांच में अब अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) भी भाग लेगी। एजेंसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि वह विशेषज्ञों की एक टीम भारत भेज रही है, जो स्थानीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के साथ मिलकर इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में सहयोग करेगी।
270 लोगों की गई जान, एकमात्र जीवित बचा यात्री
दुर्घटना में अब तक 270 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। विमान में कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। हादसे में विमान में सवार अधिकांश लोगों की जान चली गई, वहीं एक यात्री चमत्कारिक रूप से जीवित बच पाया। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज हॉस्टल और आस-पास मौजूद 29 अन्य लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई। कई घायलों का इलाज अस्पतालों में जारी है।