प्रशंसक ने कमल हासन को दिया अजीबोगरीब तोहफा, आगबबूला हुए अभिनेता

चेन्नई, 14 जून। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख और वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन शनिवार को चेन्नई में आयोजित पार्टी बैठक में शामिल हुए, जहां एक अप्रत्याशित घटनाक्रम ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर पहुंचे एक व्यक्ति ने कमल हासन को तलवार भेंट की, जिससे सभा में कुछ समय के लिए हलचल मच गई।

प्रारंभ में, कमल हासन ने मुस्कराते हुए इस अनोखे तोहफे को स्वीकार किया, लेकिन इसके बाद जब उस व्यक्ति ने उनसे आग्रह किया कि वे तलवार को मियान से निकालकर तस्वीर खिंचवाएं, तो अभिनेता ने साफ इनकार कर दिया। इस आग्रह से कमल हासन असहज हो गए और उन्होंने मंच से ही उस व्यक्ति को डांटते हुए ऐसी मांग दोबारा न करने की चेतावनी दी।

स्थिति बिगड़ती देख कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने तत्काल मंच पर पहुंचे व्यक्ति को वहां से हटाया।

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा साझा एक वीडियो में यह पूरा दृश्य सामने आया है, जिसमें दिखता है कि किस तरह पहले कमल हासन ने सहजता से तलवार स्वीकार की, लेकिन जैसे ही लोगों की ओर से तलवार के साथ फोटो खिंचवाने का दबाव बढ़ा, वे गुस्से में आ गए और उनके चेहरे के भाव सख्त होते चले गए।

गौरतलब है कि कमल हासन सार्वजनिक आयोजनों में शालीनता और अनुशासन के पक्षधर माने जाते हैं। इस घटना के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की असंयमित मांगें न केवल असुविधाजनक होती हैं, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here