हनुमानगढ़। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 का परिणाम शनिवार को जारी हुआ, जिसमें हनुमानगढ़ जिले के महेश केसवानी ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। महेश को कुल 720 में से 686 अंक प्राप्त हुए हैं।
महेश का संबंध हनुमानगढ़ के नोहर कस्बे से है। उनके पिता रमेश कुमार और माता हेमलता दोनों सरकारी विद्यालयों में शिक्षक हैं और फिलहाल डबलीराठान गांव में निवास कर रहे हैं। महेश का ननिहाल हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र में स्थित है।
पहले ही प्रयास में हासिल की बड़ी सफलता
महेश ने पहली बार में ही नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और जिले, बल्कि पूरे राजस्थान को गर्व की अनुभूति कराई है। महेश अब उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं।
परिणाम घोषित होते ही परिवार में जश्न
जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ और महेश के टॉपर बनने की सूचना मिली, उनके घर और नाते-रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने मिठाइयां बांटीं और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया।