महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 53 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में इस वर्ष अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,967 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जिससे जनवरी 2025 से अब तक कुल मृतकों की संख्या 27 हो गई है। इन 27 में से 26 मरीज पहले से अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
इन नए मामलों में मुंबई से 24, पुणे से 11, ठाणे से 5, पिंपरी-चिंचवड़ से 3, जबकि नागपुर, पुणे ग्रामीण, सांगली और रायगढ़ से 2-2 मरीज सामने आए हैं। विभाग के अनुसार, इस साल अब तक राज्य में कुल 21,067 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। मुंबई में जनवरी से अब तक 829 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 823 केवल मई महीने में रिपोर्ट हुए।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अधिकतर मरीजों में संक्रमण के लक्षण मामूली हैं और वे सामान्य इलाज के साथ होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं।
देशभर में तेजी से फैल रहा संक्रमण, नए वैरिएंट्स जिम्मेदार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 7,400 एक्टिव कोविड मामले हैं। बीते 24 घंटे में 269 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमण के मामलों में केरल और कर्नाटक शीर्ष पर हैं, जबकि दिल्ली में मामलों में गिरावट देखी गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि NB.1.8.1 और LF.7 जैसे नए वेरिएंट्स की वजह से संक्रमण की गति में इजाफा हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और संक्रमित लोग घर पर ही इलाज से ठीक हो रहे हैं।
सावधानी जरूरी, गाइडलाइन जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि लोगों को कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत जांच करानी चाहिए।