मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन तकनीकी खराबी के चलते तीन दिनों तक बंद रहने के बाद शनिवार को पुनः चालू हो गई। मशीन की खराबी के कारण मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। जैसे ही मशीन शुरू हुई, जांच का सिलसिला तेज़ी से शुरू हुआ और रिकॉर्ड संख्या में स्कैन किए गए।
पांच साल पहले शुरू हुई इस नि:शुल्क सीटी स्कैन सेवा को पीपीपी मॉडल के तहत संचालित किया जा रहा है। सामान्यतः यहां प्रतिदिन 40 से 50 मरीजों की जांच होती है। लेकिन बुधवार सुबह मशीन में अचानक तकनीकी दिक्कत आने के कारण कई मरीजों को बिना जांच लौटना पड़ा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय वर्मा ने जानकारी दी कि मशीन को दुरुस्त करने में तीन दिन लगे और इस दौरान जांच के लिए प्रतीक्षा सूची में मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो गई थी। शनिवार को मशीन शुरू होते ही कर्मचारियों ने तेजी से जांच प्रक्रिया शुरू की और कुल 120 मरीजों के सीटी स्कैन किए गए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।