भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025-26 के घरेलू क्रिकेट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। 14 जून को हुई बैठक में रणजी ट्रॉफी सहित विभिन्न टूर्नामेंटों के फॉर्मेट और संरचना को लेकर नई रूपरेखा तय की गई है। आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में एलीट ग्रुप से केवल एक टीम को रेलीगेट किया जाएगा और प्लेट ग्रुप से एक टीम को प्रमोशन मिलेगा। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी—पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक और दूसरा 22 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
दिलीप ट्रॉफी से होगी शुरुआत, चयनकर्ता चुनेंगे टीमें
घरेलू सत्र की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से होगी, जो 28 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगी। टूर्नामेंट के लिए टीमों का चयन राष्ट्रीय चयनकर्ता करेंगे। इसी तरह सीनियर महिला चैलेंजर्स ट्रॉफी के लिए भी चयन की जिम्मेदारी चयनकर्ताओं को दी गई है।
नया फॉर्मेट: सुपर लीग और प्लेट ग्रुप का संयोजन
इस बार नॉकआउट चरण की परंपरा को बदलते हुए, शीर्ष टीमों को तीन अतिरिक्त मुकाबले सुपर लीग फॉर्मेट में खेलने होंगे। ग्रुप ए और बी की शीर्ष टीमें सीधे फाइनल में आमने-सामने होंगी। वहीं, पिछली बार के छह निचले पायदान की टीमें प्लेट ग्रुप का हिस्सा बनेंगी।
अन्य टूर्नामेंटों में भी बदलाव
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी को चार एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप के फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। वहीं, अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 वर्ग के कुछ जूनियर और महिला टूर्नामेंटों को पांच एलीट और एक प्लेट ग्रुप सिस्टम के तहत संपन्न किया जाएगा।
मुख्य टूर्नामेंटों की समय-सीमा
- दिलीप ट्रॉफी: 28 अगस्त से 15 सितंबर तक, फाइनल बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में
- ईरानी कप: नागपुर में 1 से 5 अक्टूबर के बीच
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक, लीग चरण लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता में; नॉकआउट मुकाबले 12 से 18 दिसंबर तक इंदौर में
- विजय हजारे ट्रॉफी: लीग मैच 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में; नॉकआउट स्टेज 12 से 18 जनवरी तक