साउथ के लोकप्रिय अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग इन दिनों कई बाधाओं से गुजर रही है। फिल्म के सेट पर बार-बार अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में शूटिंग के दौरान अभिनेता कलाभवन निजु का निधन हो गया था। अब एक नया हादसा सामने आया है, जिसमें शूटिंग के दौरान एक नाव पलट गई। यह घटना कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में मणि रिजरवॉयर के मस्ती कट्टे क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 30 क्रू सदस्य सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित रहे और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
कीमती उपकरण डूबे, पुलिस जांच में जुटी
हालांकि इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कई महंगे कैमरे और तकनीकी उपकरण पानी में डूब गए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
दक्षिण कन्नड़ के ‘देव आत्माओं’ को लेकर फिर चर्चा
फिल्म के विषय को लेकर भी चर्चा तेज है। यह फिल्म दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र की पारंपरिक ‘दैव’ संस्कृति पर आधारित है। PTI से बात करते हुए विशेषज्ञ रामदास पुजारी ने बताया कि वहां की आत्माओं से जुड़े विषयों को व्यवसायिक रूप में दिखाना हमेशा से जोखिम भरा रहा है। उनका कहना है कि इन देव आत्माओं को व्यवसायीकरण पसंद नहीं है। हालांकि, ऋषभ शेट्टी ने शूटिंग से पहले विधिवत पूजा और अनुमति ली थी।
लगातार हादसों से चिंतित टीम, तीन कलाकारों की हो चुकी है मौत
मई माह से फिल्म की शूटिंग के दौरान कई दुःखद घटनाएं हुई हैं। अब तक तीन कलाकारों की जान जा चुकी है, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम बताई जा रही है। इसके साथ ही दो गंभीर हादसे और हो चुके हैं। इन घटनाओं के बाद फिल्म की टीम मानसिक रूप से भी प्रभावित हुई है और कई सवाल उठने लगे हैं।
2 अक्टूबर 2025 को हो सकती है रिलीज
कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज डेट फिलहाल 2 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। हालांकि लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए शूटिंग की रफ्तार और योजना पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।