भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच लंबे समय से चला आ रहा व्यक्तिगत विवाद आखिरकार रविवार को समाप्त हो गया। पूर्व विधायक ने सार्वजनिक रूप से उर्मिला को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए सभी मतभेद खत्म करने की घोषणा की। इस मौके पर अभिनेत्री ने इसे अपने “मिशन सिंदूर” की सफलता बताया।
ज्वालापुर क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने जीपीओ रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी साझा की। दोनों ने बताया कि कुछ समय पूर्व आपसी मतभेदों के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन अब सभी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं।
उर्मिला बोलीं – संघर्ष से मिला अधिकार
अभिनेत्री उर्मिला ने इस अवसर पर कहा कि अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए संघर्ष जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि अब वह अपने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों की वजह से दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा हो गई थीं, जो अब पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं।
राठौर ने सार्वजनिक रूप से पत्नी के रूप में दी मान्यता
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि वह अपने राजनीतिक, सामाजिक और वैवाहिक जीवन में उत्पन्न छवि पर फिर से काम करेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि उर्मिला का सच्चा प्रेम उन्हें झुका गया और अब वह उसे जीवन संगिनी के रूप में सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पहली पत्नी और परिवार ने स्थिति को समझते हुए सहयोग किया है।
पुराना विवाद अब थमा
गौरतलब है कि सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच बीते कुछ वर्षों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी, जिसमें थाना स्तर पर शिकायतें भी दी गई थीं और मामला कई बार सोशल मीडिया पर भी चर्चित रहा था। अब दोनों के बीच आपसी सहमति से यह अध्याय समाप्त होता नजर आ रहा है।