अर्थ डे (Earth Day 2021) के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लीडर्स क्लाइमेट समिट में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कोरोना का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि मानवता वैश्विक महामारी से जूझ रही है. आगे उन्होंने जलवायु परिवर्तन का जिक्र किया और कहा कि यह सब हमें याद दिलाता है कि जलवायु परिवर्तन का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का शुक्रिया भी किया. इस समिट की मेजबानी अमेरिका ने ही की है. बाइडेन ने ही पीएम मोदी को इस कार्यक्रम का न्योता दिया था. 40 देशों के प्रमुख इसमें शामिल हुए थे.
समिट में पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मिलकर ‘भारत-अमेरिका जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी’ को शुरू कर रहे हैं. इसके तहत स्वच्छ प्रौद्योगिकियां और हरित सहयोग के लिए फंड जुटाया जाएगा.
पीएम मोदी ने समिट में कार्बन उत्सर्जन पर भी बात की और बताया कि भारत में कार्बन उत्सर्जन बाकी देशों के मुकाबले कम है. कहा गया कि वैश्विक औसत के मुकाबले भारत में 60 फीसदी कम कार्बन उत्सर्जित होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का रहन-सहन अभी भी काफी पारंपरिक है, जो इसकी बड़ी वजह है.