जालंधर के नजदीकी गांव रुड़का कलां में शनिवार को एक दुखद हादसे में बैंक के सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय अनूप संघेड़ा पुत्र दविंदर सिंह निवासी गोराया के रूप में हुई है, जो स्थानीय को-ऑपरेटिव सोसायटी बैंक में बतौर गार्ड तैनात था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत की छुट्टियों में अनूप अपने गांव आया था और अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक भी साथ लाया था। इसी दौरान जब वह बंदूक की सफाई कर रहा था, अचानक गोली चल गई, जो उसकी आंख के पास सिर में जा लगी। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना गोराया के एसएचओ सिकंदर सिंह विर्क के निर्देश पर चौकी इंचार्ज अमनदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक को जब्त कर लिया है।
अनूप का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भिजवाया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव के पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि अनूप एक जिम्मेदार और शांत स्वभाव का युवक था। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर है।