विमान हादसा: अहमदाबाद में ही होगा डॉक्टर दंपति व उनके बच्चों का अंतिम संस्कार

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले मोहन कॉलोनी के निवासी डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉ. कौमी व्यास और तीनों बच्चों के शवों की पहचान कर ली गई है। हालांकि, अन्य औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी न होने के कारण अब तक शव परिजनों को सौंपे नहीं गए हैं।

डॉ. कौमी व्यास के पिता अनिल व्यास ने जानकारी दी कि उनके दामाद, बेटी और तीनों नातियों के शवों की पहचान हो चुकी है, लेकिन विमान में सवार अन्य यात्रियों की पहचान प्रक्रिया अभी जारी है। इसी वजह से सभी शवों को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 150 से अधिक शवों की शिनाख्त हो चुकी है, ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि उनके परिजन के शव भी शीघ्र ही मिल जाएंगे। हादसे के बाद काफी समय बीत चुका है, ऐसे में परिवार ने अहमदाबाद में ही अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है।

डॉ. प्रतीक के पिता डॉ. जेपी जोशी ने भावुक होते हुए बताया कि उनके जुड़वां पोते 15 अगस्त को जन्मे थे। उन्होंने बच्चों के लिए स्कूल बैग खरीदे थे और खुशी के मारे रातभर वही बैग लेकर सोते रहे। डॉ. जोशी ने कहा कि हादसे से एक दिन पहले बच्चे उनके सीने पर सोए थे। उन्होंने बताया कि प्रतीक बीते चार वर्षों से लंदन में कार्यरत था और समय-समय पर पत्नी और बच्चों से मिलने भारत आता था। आमतौर पर वह सीधी उड़ान नहीं लेता था, लेकिन इस बार उसने कहा था कि वह सीधे आएगा, ताकि बच्चों की यात्रा सरल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here