ईरान और इज़राइल के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है। रविवार को दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिए हॉटलाइन नंबर और अन्य महत्वपूर्ण संपर्क जानकारी साझा की है।
इससे पहले शुक्रवार को दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की थी। जारी बयान में कहा गया था कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए सभी भारतीय अनावश्यक यात्रा से बचें, दूतावास द्वारा जारी सूचनाओं पर नजर रखें और स्थानीय प्रशासन की सलाहों का पालन करें।
आपातकालीन संपर्क नंबर इस प्रकार हैं:
- कॉल एवं व्हाट्सएप: +98 9128109115, +98 9128109109
- केवल व्हाट्सएप: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709
- बंदर अब्बास: +98 9177699036
- जाहेदान: +98 9396356649
इसके अतिरिक्त, दूतावास ने ताज़ा जानकारी के लिए एक विशेष टेलीग्राम चैनल भी शुरू किया है, जिससे भारतीय नागरिक नियमित अपडेट प्राप्त कर सकें।