तेहरान में इजराइली कहर: खुफिया ठिकानों पर हमला, हजारों नागरिकों ने शहर छोड़ा

ईरान की राजधानी तेहरान रविवार को सिलसिलेवार धमाकों से दहल उठी। इजराइल द्वारा किए गए हमलों ने शहर के कई क्षेत्रों को झकझोर दिया। इस बार इजराइल ने खुफिया मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। हमलों के बाद राजधानी में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो गए। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, तेहरान-नॉर्थ, तेहरान-कोम और हराज रोड जैसे मुख्य हाईवे पर भारी भीड़ देखी गई।

स्थानीय समाचार माध्यमों के मुताबिक, खाजे अब्दुल्लाह स्ट्रीट स्थित ईरानी खुफिया मंत्रालय की इमारत को मिसाइलों से निशाना बनाया गया। डिडबान ईरान ने पुलिस मुख्यालय के पास जोरदार धमाके की पुष्टि की है। वहीं, ईरान इंटरनेशनल द्वारा जारी एक वीडियो में नीरू हवाई क्षेत्र में कई इमारतों को तबाह होते देखा जा सकता है। जानमाल के नुकसान का पूरा विवरण अभी सामने नहीं आया है।

ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाए

इजराइली मीडिया ने बताया कि हमलों के दौरान तेहरान में कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमले की आवाज के तुरंत बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई से युद्ध समाप्त करने की अपील की गई। वहीं, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इजराइल, अमेरिका की अनुमति के बिना ऐसे हमले नहीं कर सकता।

राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन यदि हमले जारी रहते हैं तो देश की सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स पूरी ताकत से जवाब देंगे। उनका यह बयान कैबिनेट बैठक के दौरान सामने आया। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका की मिलीभगत ईरान को कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर रही है।

इजराइली सेना का दावा—ड्रोन हमले विफल किए

इजराइली वायुसेना ने बताया कि जॉर्डन घाटी के ऊपर एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया गया। दिनभर में ईरान की ओर से दर्जनों ड्रोन हमले किए गए, जिनमें से अधिकांश को इजराइली रक्षा प्रणाली ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

एयरपोर्ट हमले पर विरोधाभासी बयान

तेहरान के खोमैनी एयरपोर्ट को लेकर भी जानकारी में विरोध देखा गया। जहां एक ओर एयरपोर्ट प्रशासन ने परिसर पर किसी हमले से इनकार किया, वहीं ईरान इंटरनेशनल द्वारा साझा वीडियो में हवाईअड्डे के पास धमाकों और धुएं के गुबार साफ देखे गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि आसपास के क्षेत्र जरूर हमले की चपेट में आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here