अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे ईरान और इस्राइल के बीच भी उसी तरह समझौता करवा सकते हैं, जैसे उन्होंने अपने कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए राजी किया था। ट्रंप ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा किया।
उन्होंने लिखा, “ईरान और इस्राइल को आपसी सहमति से किसी समाधान पर पहुंचना चाहिए और वे जल्द ऐसा करेंगे। जैसे मैंने पहले भारत और पाकिस्तान को बातचीत की मेज पर लाने के लिए अमेरिका की व्यापारिक ताकत और संतुलित नीति का इस्तेमाल किया था, वैसे ही अब भी किया जा सकता है। उस समय दोनों देशों के नेतृत्व ने जल्द फैसला लिया और तनाव कम हुआ।”
बातचीत के प्रयासों का संकेत
पश्चिम एशिया में जारी तनाव को लेकर ट्रंप ने इशारा किया कि वे कूटनीतिक वार्ताओं में परोक्ष रूप से सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, “इस समय पर्दे के पीछे बैठकों और फोन कॉल्स के जरिए संवाद जारी है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही ईरान और इस्राइल के बीच शांति स्थापित होगी।”