दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी गर्मी से राहत, आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया

दिल्ली और एनसीआर के निवासियों को जल्द ही झुलसाती गर्मी से राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी दिनों में राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में गिरावट आने और मौसम सुहावना होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश, बादल छाने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

16 और 17 जून को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। बारिश और बादल छाने से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम में ठंडक बढ़ेगी। पंजाब और हरियाणा के लिए संभावित आंधी और गर्मी को लेकर दो दिन का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।

बिहार और राजस्थान में भी अलर्ट जारी

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजस्थान में भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, हरियाणा और पंजाब में भी मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं, जहां बारिश की चेतावनी दी गई है।

छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यहां भी मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 17 जून तक मानसून के रायपुर पहुंचने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि 15 से 20 जून के बीच उत्तर बिहार में अच्छी बारिश और वज्रपात की संभावना है, जिससे राज्य में मानसून की सक्रियता और बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here