जिला महिला अस्पताल के पास मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाया गया

मुजफ्फरनगर। जिला महिला अस्पताल के समीप स्थित मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। यह कदम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर उठाया गया है।

मस्जिद से निकलने वाली तेज आवाज, खासकर अजान की गूंज, अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी। विशेष रूप से नवजात शिशुओं और प्रसूता महिलाओं को इससे काफी असुविधा हो रही थी। अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के परिवारों ने भी इस समस्या को लेकर अपनी चिंता जताई थी।

शनिवार को हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जिलाधिकारी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भेजकर इस मुद्दे को सामने रखा। इसके अलावा हिंदू संघर्ष समिति के नरेंद्र पंवार ने भी डीएम से शिकायत की। रविवार शाम लगभग 4 बजे जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मस्जिद प्रबंधन से बातचीत के बाद लाउडस्पीकर को शांति से हटा दिया गया। यह कार्रवाई अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here