बिलारी: रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के कटे मिले शव, इलाके में फैली सनसनी

बिलारी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब बिलारी-चंदौसी रेल मार्ग पर स्थित कुआं खेड़ा हाल्ट के पास एक युवक और युवती के कटे हुए शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान सैफपुर जगना गांव के रहने वाले भोला उर्फ सुशांत (19) पुत्र राजपाल सिंह और आशी (17) पुत्री मित्र पाल के रूप में हुई है।

भोला खेती करता था और ट्रैक्टर भी चलाता था, जबकि आशी ने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और घर पर ही किराने की दुकान चलाती थी। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 11 बजे आशी शौच के बहाने घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी।

तड़के करीब 3:30 बजे जलगांव चौकी पुलिस ने ग्राम प्रधान नवल मीणा को घटना की सूचना दी, जिसके बाद जानकारी कोटेदार और फिर परिजनों तक पहुंची। सुबह करीब साढ़े चार बजे दोनों परिवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सुबह 6 बजे दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर है, जबकि दोनों मृतकों के घरों के बीच की दूरी महज सौ मीटर है। ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, हालांकि परिजन इससे इनकार कर रहे हैं।

आत्मघाती कदम उठाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशी के पिता साधु हैं और भाई एक निजी अस्पताल में काम करता है। भोला के परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई-बहन हैं। बड़ा भाई सेना में कार्यरत है, जबकि दूसरे भाई अन्य शहरों में काम कर रहे हैं। बहन अभी अविवाहित है।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या और अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here