ट्रेन के लोको पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ी, सहायक चालक ने ट्रेन को सुरक्षित पहुंचाया स्टेशन

आनंद विहार टर्मिनल से कोटद्वार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट बाबूराम की तबीयत बुधवार तड़के सनेह रोड हाल्ट स्टेशन के पास अचानक खराब हो गई। हालात को देखते हुए सहायक चालक ने ट्रेन की कमान संभाली और उसे सुरक्षित कोटद्वार स्टेशन तक पहुंचाया।

ट्रेन के कोटद्वार पहुंचने के बाद चालक को प्राथमिक चिकित्सा दी गई, जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन का खाली रैक सुबह 5 बजे तक नजीबाबाद पहुंचना निर्धारित था, लेकिन चालक की तबीयत खराब होने के कारण ट्रेन को कोटद्वार स्टेशन पर सुबह 10:30 बजे तक रोके रखा गया। बाद में लक्सर से बुलाए गए दूसरे चालक ने ट्रेन को नजीबाबाद के लिए रवाना किया।

इस घटना से पहले भी ट्रैक बाधित होने की वजह से कई यात्री ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा था। हालांकि रेलवे प्रशासन की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और आवश्यक जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here