विमान और इंजन में उड़ान से पहले कोई दिक्कत नहीं थी: एयर इंडिया सीईओ

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने अहमदाबाद में हाल में हुए विमान हादसे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हादसे से पूर्व विमान का रखरखाव पूरी तरह से मानकों के अनुरूप किया गया था। विमान की अंतिम व्यापक जांच जून 2023 में हुई थी, जबकि अगली नियोजित जांच दिसंबर 2025 के लिए निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि दाहिने इंजन की मरम्मत मार्च 2025 में की गई थी और बाएं इंजन का निरीक्षण अप्रैल 2025 में हुआ था। विमान और उसके दोनों इंजनों की नियमित निगरानी की जा रही थी और उड़ान से पहले किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी सामने नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया इस मामले की आधिकारिक जांच रिपोर्ट का पूरे विमानन क्षेत्र के साथ इंतजार कर रही है।

बोइंग 787 विमानों की गहराई से जांच जारी

विल्सन ने यह भी बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के 14 जून 2025 को दिए गए निर्देशों के बाद, एयर इंडिया ने अपने बेड़े में शामिल 33 बोइंग 787 विमानों की गहन जांच शुरू कर दी है। अब तक 26 विमानों का परीक्षण पूरा कर लिया गया है और उन्हें उड़ान संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया है। शेष विमान फिलहाल निरीक्षण प्रक्रिया में हैं, जिन्हें अतिरिक्त जांच के बाद ही सेवा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि डीजीसीए द्वारा की गई समीक्षा के अनुसार, एयर इंडिया की रखरखाव प्रक्रिया और बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा मानकों के अनुरूप है।

ब्लैक बॉक्स से जांच को मिलेगी दिशा

विमान में लगे ब्लैक बॉक्स — फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) — दो हिस्सों में बरामद हुए हैं। पहला हिस्सा 13 जून को और दूसरा 16 जून को मिला। चूंकि यह विमान मॉडल दोहरे ब्लैक बॉक्स प्रणाली से लैस है, इसलिए इससे अधिक विस्तृत जानकारी मिलने की संभावना है।

डिकोडिंग कहां होगी, AAIB करेगा फैसला

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि ब्लैक बॉक्स को विश्लेषण के लिए विदेश भेजा जाएगा। इस पर नागर विमानन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा लिया जाएगा। ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग भारत में होगी या बाहर — इसका निर्धारण तकनीकी जरूरतों, सुरक्षा और गोपनीयता जैसे पहलुओं के मूल्यांकन के बाद किया जाएगा। मंत्रालय ने मीडिया और आमजन से अपील की है कि बिना पुष्टि के किसी भी तरह की जानकारी प्रसारित न करें और जांच को गंभीरता से पूरा होने दें।

जांच में कई एजेंसियों की भागीदारी

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच AAIB की एक विशेष बहु-आयामी टीम कर रही है, जो 12 जून से सक्रिय है। इस जांच में अमेरिकी जांच एजेंसी NTSB और विमान निर्माता कंपनी की टीम भी, ICAO के नियमों के अनुसार, तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है। साथ ही स्थानीय प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here