उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में रविवार शाम को गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जिससे इलाके में भय का माहौल फैल गया। 34 वर्षीय लता देवी, जो अपने घर के पास खेत में बकरियां चर रही थीं, अचानक गुलदार के हमले का शिकार हो गईं।
ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश मियां ने बताया कि झाड़ियों में छिपा हुआ गुलदार अचानक लता देवी पर टूट पड़ा। उनकी चीख सुनकर परिजन तुरंत घटनास्थल की ओर भागे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। मौके पर उनकी गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान देखे गए।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन और वन विभाग को सूचित किया गया। पौखाल क्षेत्र के कानूनगो राकेश डबराल और पटवारी कांता प्रसाद मौके पर रवाना हो गए हैं। साथ ही लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार और दुगड्डा रेंजर उमेश चंद्र जोशी अपनी टीम के साथ घटना स्थल की जांच के लिए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद जवाड़, बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, बड़ेथ, सुंडल, उडियारी, दीवा समेत आस-पास के कई गांवों में भय का माहौल कायम हो गया है। डीएफओ आकाश गंगवार ने पुष्टि की है कि महिला की मौत गुलदार के हमले के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि वनकर्मी सुरक्षा के लिए क्षेत्र में तैनात किए जा रहे हैं और वह स्वयं भी स्थिति का जायजा लेने जल्द ही गांव पहुंचेंगे।