गुजरात में कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में हर दिन रिकॉर्ड संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. यहां पिछले चार दिनों में 50 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इतने ही समय में 500 से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार (24 अप्रैल, 2021) को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी कोरोना संक्रमित हो गए.
उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. डिप्टी सीएम पटेल ने कहा- मैंने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जिसमें संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर मैं मेहता हॉस्पिटल में भर्ती हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह है कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.