देश में कोरोना के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. हर रोज अब तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 349,691 नए कोरोना केस आए और 2767 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,17,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को देश में 346,786 नए केस आए थे.
बीते चार दिनों में देश में 1.3 मिलियन से ज्यादा नए केस आ चुके हैं. 21 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक क्रमश: 3.14 लाख, 3.32 लाख, 3.46 लाख, 3.49 लाख दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा दुनिया के किसी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है.
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
- कुल कोरोना केस- एक करोड़ 69 लाख 60 हजार 172
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 40 लाख 85 हजार 110
- कुल एक्टिव केस- 26 लाख 82 हजार 751
- कुल मौत- 1 लाख 92 हजार 311
- कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 डोज दी गई