प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर बोला हमला, कहा- मेरे ऊपर ही केस दर्ज कर दो

कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच में कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने और उनकी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया तो प्रियंका गांधी ने इस पर योगी आदित्यनाथ को निशाने पर ले लिया। 

प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा पूरे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन इमरजेंसी है। मैं इस बात को कह रही हूं। अब आपको मेरे ऊपर केस लगाना है लगाइए मेरी संपत्ति जब्त करानी है तो जब्त कराइए। प्रियंका गांधी ने भगवान का नाम लेते हुए कहा कि आप भगवान के लिए ही सही लेकिन स्थिति को पहचानिए। गंभीरता को समझने और तुरंत लोगों की जान बचाने के लिए काम में लग जाइए। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं। 

मगर भगवान के लिए स्थिति की गम्भीरता को पहचानिए और तुरंत लोगों की जान बचाने के काम में लगें।

कोविड-19 महामारी के दौरान कांग्रेस केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है। कांग्रेस नेता लागतार इस बात को लेकर अपनी बात रखते आ रहे हैं कि महामारी के दौरान सरकारी हालात और सरकारी व्यवस्थाएं पूरी तरीके से लड़खड़ा गई है। राहुल गांधी ने ऑक्सीजन की किल्लत से लेकर अस्पताल में बेड और दवाओं की समस्या समेत उनकी कालाबाजारी तक पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार का निकम्मापन है कि वह इस व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने रविवार को कांग्रेस शासित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बैठक कर वहां के हालातों पर चर्चा की।

कांग्रेस शासित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद ना मिलने की वजह से हालात बहुत खराब हो रहे हैं। पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा कि एक मई से होने वाले टीकाकरण अभियान की शुरुआत उनके राज्यों में हो पाना बहुत मुश्किल लग रहा है। क्योंकि उनको वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की ओर से तय मात्रा में वैक्सीन ही नहीं मिल पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here