तिहाड़ में बंद दिल्ली दंगे का आरोपी उमर खालिद संक्रमित, आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया

दिल्ली दंगे के आरोपी व तिहाड़ जेल में बंद जेएनयू का पूर्व छात्र उमर खालिद कोरोना संक्रमित हो गया है। उसका तिहाड़ जेल के अस्पताल में डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। 

जेल के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को संक्रमण का पता चलने के बाद उसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी जांच करने के बाद डॉक्टरों ने दवाइयां दी हैं। उसके बाद उसे वापस तिहाड़ जेल लाया गया। जहां से उसे जेल के अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। एक आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित अंडरवर्ल्ड छोटा राजन का भी इलाज चल रहा है। 

पिछले दिनों में तिहाड़ के जेल नंबर दो में कोरोना का संक्रमण अचानक बढ़ गया है। जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद बिहार के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित हो गया। जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन तबियत बिगडने के बाद उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल उमें भेज दिया गया। 

जेल नंबर दो में संक्रमण बढ़ने के बाद सभी वार्ड को सेनेटाइज किया गया था। बावजूद इसी जेल के हाई सिक्योरिटी जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और अब उमर खालिद कोरोना संक्रमित हो गया है। इस तरह से जेल में बढ़ रहे संक्रमण से जेल प्रशासन चिंतित है। 

जेल अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित कैदियों के लिए अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि बिना लक्षण वाले कैदी भी संक्रमित हो रहे हैं और ऐसे कैदी जेलकर्मियों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। हालांकि जेल में बंद ज्यादा से ज्यादा कैदियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here