रामपुर: चलती कार में लगी आग, हाईवे पर मचा हड़कंप, दंपती ने कूदकर बचाई जान

रामपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब हाईवे पर चलते समय एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार हरियाणा निवासी दंपती समय रहते बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।

बोनट से निकला धुआं, फिर उठीं लपटें

जानकारी के अनुसार, सोनीपत (हरियाणा) के रहने वाले पवन कुमार अपनी पत्नी के साथ कार से नैनीताल जा रहे थे। रामपुर रेलवे स्टेशन के पास हाईवे पर उनकी कार के बोनट से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, आग की लपटें निकलने लगीं। दोनों ने तुरंत कार से उतरकर खुद को सुरक्षित किया।

हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

जलती कार को देखकर वहां अफरातफरी मच गई। दोनों ओर से आने वाले वाहन रुक गए, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई और यातायात सामान्य किया।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की मदद से आग बुझाई गई। फायर ब्रिगेड कर्मी धर्मपाल के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here